मूसलाधार हुई बारिश के पानी में डूबकर चार लोगों की मौत
बरेली- आंवला में बारिश के पानी में 4 लोगो की डूबकर मौत हो गई। इतना ही नहीं बारिश के कारण धान की फसल भी चौपट हो गई तो वही घरों तक में पानी भर गया है। वही एसडीआरएफ की टीमों ने कई घंटे तक रेस्क्यू के बाद चारो शवों को बाहर निकाला। और पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल आंवला में अलग अलग गांव में तेज बारिश काल बनकर आई है वही आंवला के लोगो का कहना है कि पहली बार इस तरह की बारिश हुई है जिससे आंवला में सड़के,खेत, गली,मोहल्ले तालाब बने हुए है,एक दम से हुई बारिश से कोहराम मचा हुआ है। कई घंटे तक हुई तेज बारिश से ऐसा लगा कि जैसे बादल फट गया हो। बारिश की ऐसी भयाभह तस्वीरे आंवला के लोगो ने पहली बार देखी है।
वही आंवला के अलग-अलग गांव में बारिश के पानी में डूबने से 4 लोगो की मौत से उनके परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। आंवला क्षेत्र के ग्राम भीमपुर निवासी 30 साल का लखन, ग्राम करुआ तला निवासी 25 साल का सुरेंद्र पाल,ग्राम बारी खेड़ा निवासी 21 साल का गोपीचंद्र वर्मा,और ग्राम महमूदपुर निवासी 30 साल का गुड्डू शर्मा उर्फ गुरुदयाल शर्मा की पानी में डूबने से मौत हुई है।