Health/FitnessBareillyUttar Pradesh
माल्यार्थ फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर हुआ आयोजि
बरेली– राष्ट्रीय संस्था माल्यार्थ फाउंडेशन के तत्वावधान में बरेली के समाजसेवी एवं कवि ऋषि कुमार शर्मा च्यवन के संयोजन में जिला मंत्री भाजपा नजफगढ़ जिले के बबलू डागर के कार्यालय विपिन गार्डन, दिल्ली में आज एक तीन दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।
उक्त शिविर में लगभग 50 स्त्री व पुरुषों ने अपना संपूर्ण शरीर का स्वास्थ्य परीक्षण कराया। जिन्हें मुख्य स्वास्थ्य परीक्षक छपरा बिहार के कामेश्वर प्रसाद द्वारा परीक्षण करके उचित परामर्श दिया गया,उक्त स्वास्थ्य शिविर में सिवान बिहार के लालजीत, दिनेश एवं सुमित का सक्रिय सहयोग रहा।