अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा लगाया जाएगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर
बरेली– अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महा सम्मेलन रविवार को सुबह 10 बजे से संत हॉस्पिटल,स्टेडियम रोड पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगा रहा है, जिसमें विशेषज्ञ डाक्टरों के पैनल द्वारा विभिन्न प्रकार रोगों की निःशुल्क जाँच व परामर्श दिया जायेगा,यह जानकारी एक प्रेस वार्ता में वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारी जितेंद्र रस्तोगी ने दी।
उन्होंने बताया इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में जनरल जांच शिशु रोग,डायबिटीज चर्म रोग,हड्डी रोग,हृदय रोग,गुप्त रोग,स्त्री रोग,नाक,कान में गला, छाती रोग सहित अन्य जांच नि:शुल्क की जाएगी,डॉक्टरों के पैनल में सभी रोगों के विशेषज्ञ डा.सौरभ गोयल,डा.मनोज हिरानी,डॉ.नीता गोयल, डा.शिराज एम.खान,डा.पिंकी निशा,डॉ.वैभव अग्रवाल, डा.सौरभ चौबे,डा.रजत अग्रवाल आदि मौजूद रहेंगे,इस अवसर पर नवीन अग्रवाल,सुरेश अग्रवाल, नीरज अग्रवाल,राजू खंडेलवाल,पंकज रस्तोगी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।