EducationBareillyUttar Pradesh
साहू गोपीनाथ कॉलेज में हुनर की पाठशाला तहत नि:शुल्क वर्कशॉप का हुआ आयोजन
बरेली– हुनर की पाठशाला तहत नि:शुल्क वर्कशॉप का आयोजन साहू गोपीनाथ कॉलेज में किया जा रहा है,साहू गोपीनाथ इंटर कॉलेज में शिक्षिका रचना सक्सेना द्वारा नि:शुल्क आर्ट एंड क्राफ्ट की कार्यशाला कराई जा रही है जिसमें बच्चे बोतल डिजाइनिंग, ज्वेलरी,मोल्डेड वर्क,टी-शर्ट पेंटिंग,मिरर वर्क आदि पेंटिंग सीख रहे हैं,यह सारी चीज़ सीखने के लिए बच्चों को बाहर अच्छा खासा शुल्क देना होता है परंतु स्कूल में रचना सक्सेना द्वारा यह कार्यशाला बिल्कुल नि:शुल्क है।
वही बच्चों को यह सब सीखने के बाद प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा जिसमें बच्चों के अच्छे कार्य के लिए उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा कार्यशाला में पेंटिंग शिक्षिका कामाक्षी ब स्कूल की प्रधानाचार्य गुड्डी पाल का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।