छुट्टी वाले दिन काम करने के फैसले को लेकर नगर निगम सफाई कर्मियों में रोष
बरेली- नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को लेकर लिए गये फैसले के विरोध में सफाई कर्मचारियों में रोष है, उनका कहना है कि वे मुख्यमंत्री से लेकर अधिकारियों के जायज आदेशों को मानेंगे लेकिन छुट्टी के दिन उनसे काम कराना गलत है,इस आदेश को वह नहीं मानेंगे,नगर निगम ने कुछ दिन पहले एक आदेश पारित किया था कि वह छुट्टी के दिन भी नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को काम करना होगा।
वहीं अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है और कर्मचारी छुट्टी वाले दिन काम करने को तैयार नहीं है साथ ही सफाई कर्मचारियों का कहना है कि उनकी कम संख्या होने के बाद भी वह लोग क्षेत्र में मेहनत से काम करते हैं,उसके बाद भी इस तरह का फरमान निकाला जाता है जो कि कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा,वह अपने कार्य क्षेत्र में आने वाले शासनादेश के अनुसार सभी नियमों पर काम करने को तैयार हैं लेकिन इस तरह से उत्पीड़न उन्हें बर्दाश्त नहीं है।
इस संबंध में सफाई कर्मचारियों ने महापौर उमेश गौतम को ज्ञापन दिया है और सफाई कर्मियों ने चेतावनी देते हुए महापौर से कहा कि जल्द ही इस समस्या का निदान नहीं मिलने पर वह लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे।