कुरान शरीफ जलाए जाने को लेकर मुस्लिम समुदाय में दिखा रोष
बरेली- स्वीडन की स्टॉकहोम सेंट्रल मस्जिद के बाहर बकरीद के मौके पर कुरान जलाए जाने को लेकर मुस्लिमों में भारी गुस्सा देखने को मिला है। घटना का विरोध जताते हुए खानकाह नियाजिया के मोहम्मद मेहंदी निज़ामी नियाज़ी के नेतृत्व में स्वीडन के खिलाफ कलेक्ट्रेट पहुंचकर पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया,इस बीच खानकाह के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है और खानकाह नियज़िया के शब्बू मियां नियाज़ी नें कुरान जलाने की घटना को घिनौनी हरकत करार दिया है।
वही उन्होंने कहा कि कुरान जलाए जाने की घटना से मुस्लिम समुदाय को गुस्से से भर दिया है और इस तरह की घटना से विश्व के सभी शांतिप्रिय लोगों को आघात पहुंचा है, इस बीच खानकाह के कमाल मियां नियाज़ी ने कहा कि मस्जिद के सामने कुरान को फाड़कर उसमें आग लगा देना इस तरह के कृत्य की हम मज़म्मत करते है,जो भी मुल्क इस तरह की घटना को अंजाम देता है ना तो वह मुल्क से मोहब्बत करता है और ना इंसानियत से मोहब्बत करता है ऐसे मुल्क किसी भी धार्मिक भावनाओं का सम्मान नहीं कर सकते।
वही उन्होंने नफरत की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपकर ठोस कदम उठाए जाने का आग्रह किया। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में शब्बू मियां नियाज़ी व कमाल मियां नियाज़ी एवं पदाधिकारियों समेत तमाम मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे।