गरीब शक्ति दल ने आतंकवाद का किया विरोध
बरेली– विश्व कारगिल दिवस के मौके पर गरीब शक्ति दल ने बरेली जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा,गरीब शक्ति दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम लगातार सन 2000 से मांग कर रहे हैं कि विश्व आतंकवाद निरोधक विधेयक कानून को पास किया जाए जिससे कि हमारे सीमा पर हमला करने वाले आतंकवादी की वजह से हमारे सेना के जवान को अपनी जान ना गवानी पड़े और इस मांग को लगातार गरीब शक्ति दल कई वर्षों से प्रधानमंत्री और अन्य बड़े नेताओं तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है।
गरीब शक्ति दल का कहना है कि सरकार को चाहिए कि जल्द ऐसा कोई विधेयक पारित कर उसको लागू किया जाए ताकि हमारे सीमा पर आतंकी हमले में शहीद होने वाले जवान सुरक्षित रहें और अगर उसके बाद भी यदि कोई आतंकवादी गतिविधि होती है या कोई आतंकवादी संगठन ऐसा कदम उठाता है तो इस कानून के माध्यम से 10 करोड रुपए की धनराशि उस मुल्क से वसूली जाए और सजा मौत का प्रावधान रखा जाए गरीब शक्ति दल के कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर अपनी मांग को सरकार तक पहुंचाने के लिए आज ये ज्ञापन सौपा है।
ज्ञापन देने बालो में अफजाल अहमद, मोहम्मद रफी, गुड्डू,जगदीश,नासिर हुसैन,सोनू कश्यप,मुन्ना अहमद,सलमान आदि मोजूद रहे।