Uttar PradeshBareillyOther
खाना बनाते हुए गैस हुई लीक,आग लगने से महिला झुलसी
बरेली– रसोई में खाना बनाते समय गैस लीक होने लगी,आग से झुलसी महिला गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,वहाँ उसका उपचार चल रहा है।
थाना बारादरी क्षेत्र के गोसाई गोटिया के संजय नगर निवासी ओमकार सिंह की पत्नी 25 वर्षीय शीला देवी घर में खाना बना रही थी,तभी अचानक गैस लीक होने से कपड़ों ने आग पकड़ ली,जिसमें वह बुरी तरह से जल गई,आनन-फानन में जब चीखी-चिल्लाई तो पति ओमकार ने भागकर उसे बचाया तो पति ओमकार के हाथ झुलस गये,परिवार वालों ने एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे वहाँ डॉक्टर ने भर्ती कर लिया जहां महिला का उपचार चल रहा है।