वन मंत्री के गृह जनपद में होटल रेडिसन में दो लंगूर बांधकर वन विभाग को दी खुली चुनौती
बरेली– यूपी के बरेली में वन्य जीव सुरक्षित नहीं है,बरेली के फाइव स्टार कहे जाने वाले होटल रेडिसन ने अपने कैम्पस में दो लंगूर बांधकर वन विभाग को खुली चुनौती दे दी है,वन मंत्री के गृह जनपद क्षेत्र में खुली चुनोती दी जा रही है।
वन मंत्री का गृह जनपद बरेली है ऐसे में बरेली के मुंडिया अहमदनगर में होटल रेडिसन जोकि फाइव स्टार होटल बताया जाता है उसमें होटल प्रबंधन ने अपने शौक या फिर बंदरो से निजात पाने के लिए लंगूर बांधकर रखें हैं,
आपको यहां बता दें कि होटल में तमाम बड़े अधिकारी और नेताओं का अक्सर आना जाना रहता है उसके बाद भी होटल प्रबंधन वन विभाग को खुली चुनौती दे रहा है।
इस मामले में जब डीएफओ बरेली से बात की तो उन्होंने बताया कि वन्य अधिनियम के तहत लंगूरों को बांधकर रखना कानून अपराध है साथ ही उन्होंने कहा कि वह मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाही करेंगे,वही होटल प्रबंधन ने लंगूरों को पाले जाने के आरोपों को सिरे से नकार दिया।
होटल प्रबंधन का कहना है कि वह विभाग की टीम मौके पर आई थी,उन्हें कुछ भी नही मिला ऐसा में सबाल उठता है कि वन विभाग और पुलिस टीम ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किये या नही। देखना अब यह है कि वन मंत्री के गृह जनपद में भी वन विभाग के अधिकारी और होटल व्यवसायी कानून का मखौल उड़ाते रहेंगे या फिर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्यवाही करेंगे।