ओरछा में डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस में मिला टी-शर्ट पेंटिंग में प्रथम पुरस्कार
बरेली– ओरछा में हुए डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस में कई प्रतियोगिताएं कराई गई जिसमें टी-शर्ट पेंटिंग की प्रतियोगिता में इनर व्हील क्लब बरेली मरकरी की जेड,पी,सी रचना सक्सेना को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ, डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस में विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था,जिसमें बरेली,रामपुर,झांसी,उरई,कानपुर आदि विभिन्न जिलों ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें बरेली की रचना सक्सेना को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
टी-शर्ट पेंटिंग में विषय मिला (शाइन लाइट) कोटेशन को दर्शाना था, जिसमें रचना ने टी-शर्ट पर राधा कृष्ण के व्यक्तित्व को दर्शाते हुए अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने को प्रतीत किया जो सभी ने बहुत सराहा और उन्हें प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है, डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस में जिलाध्यक्ष संध्या गुप्ता,नीलू ठाकरे,नीलू मिश्रा,सुनीता जैन, सोनल बंसल आदि सम्मानित व्यक्तित्व उपस्थित रहे।