महाकुंभ का भव्य रोड शो
बरेली– प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ को लेकर बरेली के जिला प्रशासन की ओर से भव्य महाकुंभ रोड शो आयोजन का किया,महाकुम्भ रोड शो के इस आयोजन के दौरान त्रिवटी नाथ मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया,जिसमे शिव वंदना,मंत्रोउचर, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए,रोड शो त्रिवटीनाथ मंदिर से जिलाधिकारी,जिला पंचायत अध्यक्ष, और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया गया,यह यात्रा त्रिवटी नाथ मंदिर से शुरू होकर आदिनाथ चौराहा पर सम्पन्न हुई।
यात्रा के दौरान स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा झाँकी भी निकाली गई,इस मौके पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि 144 वर्षो के बाद प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता को लेकर इस यात्रा को निकाला गया है,जिससे अधिक से अधिक लोग महाकुंभ पहुँचकर इस आयोजन का हिस्सा बने,महाकुंभ आस्था और विश्वास का महाकुंभ प्रतीक है जिसमे विकास का मॉडल एवं पर्यटन का मॉडल देखने को मिलेगा।
वही जनप्रतिनिधियों ने कहा कि महाकुंभ दिव्य और भव्य हो इसकी वह कामना करते हैं,144 वर्षों से महाकुंभ का आयोजन होता चला आ रहा है,यह सोभाग्य की बात है,जो 12 वर्षो के बाद आया है, इस बार हम सभी महाकुंभ के इस आयोजन में शामिल होंगे।