इनरव्हील क्लब बरेली मर्करी द्वारा होली महोत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन
बरेली– राजेंद्र नगर स्थित रेस्टोरेंट में इनरव्हील क्लब बरेली मर्करी द्वारा होली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन के सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी ने होली के रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये व बसंत के सुंदर माहौल को देखते हुए राधा कृष्ण की झांकी प्रस्तुत की गई।
होली से जुड़े हुए विभिन्न पकवान का एक कंपटीशन रखा गया,जिसमें होली के पकवान व बसंत ऋतु के आगमन पर सुंदर गीतों की प्रस्तुति की गई,आने वाला त्योहार सभी के लिए मंगलमय हो ऐसी कामना की गई,हाउजी में सभी लोगों ने विभिन्न पुरस्कार प्राप्त किये
कार्यक्रम में गुलाल व फूलों की होली खेली गई एवं इस अवसर पर कार्यक्रम में चार्ट प्रेसिडेंट अनीता गोयल,सेक्रेटरी रचना सक्सेना,राखी भसीन,निधि श्रीवास्तव , रोशनी,आशु,हेमा,राखी ,रुचि,संगीता,नंदा अग्रवाल,शिवानी,राजश्री आदि उपस्थित रहे।