जय शिवाजी जय सरदार पटेल फाउंडेशन ट्रस्ट बरेली द्वारा किया गया होली मिलन समारोह का आयोजन

बरेली– जय शिवाजी जय सरदार पटेल फाउंडेशन ट्रस्ट बरेली द्वारा होली मिलन समारोह द ग्रैंड विक्रांत होटल पर आयोजित किया गया,जिसमें ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ.राजेंद्र गंगवार,बरेली सांसद छत्रपाल गंगवार,जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल,नवाबगंज विधायक डॉ.एम.पी. आर्या,पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत पटेल,ब्लॉक प्रमुख हरेंद्र पटेल,गोपाल गंगवार, डॉ.आशुतोष गंगवार,योगेश पटेल,भाजपा नेता डॉ.रत्नेश गंगवार,पूरनलाल लोधी, भुवनेश गंगवार,विशाल गंगवार आदि मौजूद रहे।
वही ट्रस्ट के संरक्षक रामचरन लाल यदुवंशी ने छत्रपति शिवाजी एवं सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पण कर होली के कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ ही सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने सभी को होली मिलन पर शुभकामनाएं दी,ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ.राजेंद्र गंगवार ने ट्रस्ट द्वारा किए गए कार्यों के बारे में सभी को बताया कि ट्रस्ट के संरक्षक रामचरन लाल यदुवंशी जी ने डॉक्टर राजेंद्र गंगवार को ट्रस्ट के अगले कार्यकाल के लिए पुनः मनोनीत किया,
इस अवसर पर इस वर्ष की आने वाली पत्रिका का अनावरण भी किया गया,होली मिलन समारोह मेंउमाकांत गंगवार,हरीश यदुवंशी, बबलू पटेल,अजीत पटेल, विवेक पटेल,सुमित पटेल, संजीव पटेल,धर्मेंद्र सचान,अखिलेश पटेल,नरेंद्र गंगवार,रवि पटेल,नागेंद्र गंगवार,पुष्पेंद्र पटेल,
विजय गंगवार,अरविन्द गंगवार,दिगम्बर पटेल
आदि उपस्थित रहे।