आईआईएफटी की छात्राओं ने राम उत्सव के अवसर पर बरेली में एक अनोखा रंग भरने का किया काम
बरेली- जहाँ एक तरफ एक सुर में पूरा देश इनदिनों श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के जश्न में डूबा हुआ है,तो वही राम उत्सव के अवसर पर बरेली में आईआईएफटी की छात्राओं ने एक अनोखा रंग भरने का काम किया है,जिसमें छात्राओं ने कुछ अनोखी ढंग से ड्रेस को बनाया और उन ड्रेसों पर चित्रकारी भी बखूबी की है।
चित्रकारी में प्रभु श्री राम के पूरे जीवन की झलक दिखाई देती है और छात्राओं ने अपना हुनर दिखाते हुए देश में राम जन्म से लेकर सीता हरण अशोक वाटिका रामसेतु निर्माण संजीवनी पर्वत लाना के साथ-साथ रावण वध तक की पूरी रामलीला को दर्शाया है,इतना ही नहीं इन ड्रेस को पहनकर आईआईएफटी की छात्राओं ने कैटवॉक भी किया साथ ही उनके इस कारनामे को देखकर हर कोई हैरान था।
क्योंकि अब तक जो रामायण पन्नों पर दर्ज थी इन छात्राओं ने उसकी ड्रेस पर करे कर एक अनोखा कारनामा कर दिखाया है,जिसमें पूरी रामलीला उनकी ड्रेस पर साफ दिखाई दे रही है,उनके इस कारनामे को देखकर हर कोई हैरत में है,कि किस तरह एक अनोखी ढंग से उन्होंने ड्रेस पर रामायण की संरचना कर दी है फैशन डिजाइनिंग की छात्राओं के कारनामे की हर तरफ़ प्रशंसा हो रही है।