पांच रुपए की बर्फ लेने पर हुए विवाद में बर्फ विक्रेता ने सूजे से गोदकर की ग्राहक की हत्या
बरेली– एक बर्फ विक्रेता ने सूजे से गोदकर एक ग्राहक की हत्या कर दी मौके पर मौजूद लोगों ने बर्फ विक्रेता को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया,पांच रुपए का बर्फ खरीदने को लेकर हुए विवाद में हत्या को अंजाम दिया, फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के ग्राम माधोपुर निवासी संजू आज अपने गांव में खड़ा था इस दौरान ही बर्फ बेचने वाला शेर सिंह आया तभी संजू ने उसे पांच रुपए देकर बर्फ देने की बात कही लेकिन शेर सिंह ने इंकार कर दिया, इसी बीच दोनों में विवाद खड़ा हो गया,बर्फ विक्रेता शेर सिंह ने सूजे से हमला कर संजू के सीने में कई बार किया जिससे उसकी मौत हो गई।
वही घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।