crossorigin="anonymous"> सर्द मौसम अँधेरी रातों में सेटेलाइट पुल की अधिकतर लाइटे ख़राब - V24 India News
Uttar PradeshBareillyElectricity

सर्द मौसम अँधेरी रातों में सेटेलाइट पुल की अधिकतर लाइटे ख़राब

बरेली– जनसेवा टीम को सेटेलाइट पुल की अधिकतर लाइट जल्ती हुई नही मिली,पुल के ऊपर लगे खम्बो की लाइट खराब है,जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खाँ वारसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिये कई योजनाओं पर काम कर रही है,जनता की सहूलियत के लिये पुलों के निर्माण भी किये गये,लेकिन ज़िम्मेदरान मेंटिनेंस पर ध्यान नही दे रहे है,अगर समय-समय पर मेंटिनेंस होता रहे तो जनता हो समस्याओं का सामना न करना पड़े।

नकटिया क्षेत्र के रहने वाले बरेली कॉलेज के प्रोफेसर डॉ.सीताराम राजपूत ने बताया कि पुल से हम आते जाते है पुल पर लगी कुछ लाइट ठीक है लेकिन अधिकतर लाइट ख़राब है इनको ठीक करवाया जाये,ठिरिया के रहने वाले हाजी फैज़ान खाँ क़ादरी ने बताया कि हम इसी पुल के रास्ते से हररोज़ शहर आते है,मगर पुल की अधिकतर लाइटे काफी समय बन्द पड़ी हुई है,इनका ठीक होना जरूरी है ताकि हादसे से बचा जा सके,जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खाँ वारसी ने सम्बंधित विभाग से पुल की सभी लाइटों को दुरुस्त करने की मांग की है।

About Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button