टोल टैक्स बढ़ाना जनता की अनावश्यक आर्थिक मार-पम्मी वारसी

बरेली– जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खां वारसी एवं महासचिव डॉ.सीताराम राजपूत ने कहा कि सड़कों के उचित रखरखाव के लिए नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर टोल प्लाजा बनाए जाते हैं,जो आने जाने वाले वाहनों से निर्धारित शुल्क वसूलते हैं,अब सवाल यह उठता है,कि सरकार एक वाहन पर कितनी बार और किस-किस प्रकार से टैक्स के नाम पर वसूली करती है,यह हास्यहास्पद है,क्योंकि जब एक वाहन स्वामी वाहन खरीदना है,तो उससे रोड टैक्स से लेकर कई प्रकार के टैक्स वसूले जाते हैं,जिसके उपरांत वही वाहन जब रोड पर चलता है,
तो टोल टैक्स के नाम पर वसूली की जाती है,जो जनता के साथ सरासर अन्याय ही है,इसके अलावा भी जब संबंधित कंपनियों व सरकार के पेट नहीं भरते तो समय-समय पर टोल टैक्सों में बढ़ोतरी करके जनता की जेब खाली करते हैं और जिस काम के लिए या मोटी रकम वसूली जाती है,अर्थात सड़कों की मरम्मत व रख रखाव,वह तो हो ही नहीं रही,आए दिन देखने को मिलता है या फिर खबरों में पढ़ने को मिलता है,कि रोड पर गड्ढे के कारण या फिर टूटी हुई सड़क के कारण हुए हादसे में या एक्सीडेंट में कितने लोगों की जान चली गई।
इतने लोग घायल हुए हैं या फिर जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं,इस संदर्भ में मैं तीन बातें सरकार से कहना चाहता हूं,नंबर एक कि अनावश्यक टोल वृद्धि को रोका जाए ताकि जनता इस अनावश्यक आर्थिक दंड से बच सके,नंबर दो क्षेत्रीय जनता को टोल टैक्स से निजात दिलाई जाए क्योंकि क्षेत्रीय आवाम अपने ही घर में ठगा महसूस करती है और तीसरी सबसे अहम बात यह है कि बरेली की अवाम,बरेली के आसपास स्थित टोल टैक्स से मुक्त होनी चाहिए।
बरेली के आसपास स्थापित टोल प्लाजा जैसे दिल्ली रोड पर फतेहगंज पश्चिमी के पास खिरिया खेतल,नैनीताल रोड पर दोहना टोल प्लाजा,बरेली पीलीभीत रोड पर लभेडा टोल प्लाजा और बरेली लखनऊ हाईवे पर फरीदपुर टोल प्लाजा स्थापित है,जिससे गुजरने पर स्थानीय लोगों को भी अनावश्यक टैक्स चुकाना पड़ता है,कभी-कभी तो स्थानीय लोगों से टैक्स वसूलना विवाद का कारण बन जाता है।
इसलिए शासन प्रशासन से मेरी यह मांग है कि स्थानीय जनता के गृह जनपद में टोल टैक्स से उनको मुक्त रखा जाए ताकि उनको दैनिक कार्यों के निष्पादन में कोई असुविधा न हो और वह अनावश्यक आर्थिक मार से भी बच सके।जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खां वारसी ने भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं सड़क परिवहन और राजमार्ग मन्त्रालय के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मांग करते हुए कहा कि गृह जनपद के निज़ी चार पहिया वाहनों को टोल टैक्स मुक्त करके शासन जनता को राहत देने के लिये इस काम पर ध्यान दे।