SocialBareillyUttar Pradesh
इनर व्हील क्लब बरेली जुपिटर द्वारा डॉक्टर डे पर किया गया सम्मान समारोह का आयोजन

बरेली– इनर व्हील क्लब बरेली जुपिटर द्वारा डॉक्टर डे पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर आलोक दंत चिकित्सक,डॉ.रवि सक्सेना दंत चिकित्सा,डॉ सौन्दर्य सक्सेना को सम्मानित किया गया चार्टर प्रेसिडेंट रचना सक्सेना ने सभी को सम्मानित किया
इस अवसर पर झरना,रिचा ने सभी का स्वागत किया कार्यक्रम में नीरू,सीमा प्रधान,शशि,कामाक्षी,अंजू भारद्वाज,शीलू,अर्चना,शन्नो,भावना,शिखा,रेनू,ऋचा आदि मौजूद रहे।