Uttar PradeshBareillySocial
गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में इनर व्हील क्लब बरेली मर्करी द्वारा भगवान गणेश जी की गई स्थापना
बरेली- इनर व्हील क्लब बरेली मर्करी द्वारा भगवान गणेश जी की स्थापना की गई जिसमें सभी ने भगवान की पूजा अर्चना की साथ ही सभी ने प्रार्थना की कि भगवान गणेश जी की कृपा सभी पर बनी रहे,सभी के विघ्नों को हर सभी को अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करें ऐसी कामना की गई।
इस अवसर पर सभी को उपहार भेंट किए गये, सभी ने भगवान की आरती की फल,फूलमाला भेट की, वही कार्यक्रम में क्लब प्रेसिडेंट नीरू सक्सेना,सेक्रेटरी रचना सक्सेना,चार्ट प्रेसिडेंट अनीता गोयल,राखी, हेमा,आशु,रुचि,सीमा, संगीता आदि क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।