इनर व्हील क्लब बरेली मर्करी की प्रेसिडेंट रचना सक्सेना को कॉलर पहनाकर दी गई जिम्मेदारी
बरेली– नये सत्र का प्रारंभ नये क्लब के द्वारा इनर व्हील क्लब बरेली मर्करी द्वारा नये सत्र शगुन का साल 101साल के अंतर्गत एक नये क्लब का प्रारंभ किया गया जो मंडल अध्यक्ष नीलू सिंह ठाकरे द्वारा किया गया,बरेली मर्करी ने अपने नये क्लब इनर व्हील क्लब बरेली पर्ल का उद्घाटन किया, जो मंडल अध्यक्ष नीलू सिंह ठाकरे व मंडल कोषाध्यक्ष नीलू द्वारा किया गया,नये क्लब के सभी सदस्यों को पिन लगाकर प्रेसिडेंट को कॉलर पहनकर क्लब का आरंभ किया गया।
क्लब प्रार्थना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर मंडल अध्यक्ष ने क्लब के प्रेसिडेंट रचना सक्सेना को कॉलर पहना के नये साल की नई जिम्मेदारी दी गई,इनर व्हील क्लब बरेली पर की प्रेसिडेंट शिल्पी सक्सेना सेक्रेटरी नीति गोयल को भी पिन बनाकर शुभकामनाएं दी,कार्यक्रम में मंडल कोषाध्यक्ष नीलू सिंह ने सभी को अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया व सीजीआर रजनी अग्रवाल ने क्लब के आगामी कार्यों से अवगत कराया व सेक्रेटरी अनीता गोयल ने पूरे साल अच्छे कार्य करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में विभिन्न योजनाएं रखी गई जो पूरे साल की जायेगी अभी तक होने वाले प्रोजेक्ट का पूरा ब्यौरा पढ़ा गया जिला अध्यक्ष नीलू सिंह ठाकरे का स्वागत सत्कार क्लब मेंबर्स द्वारा किया गया,कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष नीलू सिंह ठाकरे,जिला कोषाध्यक्ष नीलू मिश्रा,सीजीआर रजनी अग्रवाल,प्रेसिडेंट रचना सक्सेना सेक्रेटरी अनीता गोयल, निधि श्रीवास्तव,हेमा शर्मा,रूचि,राखीप्रज्ञा, वेदिका त्रिपाठी,शिवाली सक्सेना,रिचा,सुमन, अर्चना उपस्थित रहे।