Uttar PradeshBareillySocial
इनर व्हील क्लब ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की मनाई जयंती
बरेली– इनर व्हील क्लब बरेली मर्करी द्वारा गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई जिसमें अनामिप पब्लिक स्कूल एयर फोर्स स्कूल में पर्यावरण पर पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई,जिसमें बच्चों को पुरस्कार दिए गये।
बच्चों को महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के उच्च विचारों एवं जीवन व्यक्तित्व के बारे में बताया गया वही स्कूल की शिक्षिकाओं ने स्कूल प्रांगण में श्रमदान किया जिसमें प्रेसिडेंट नीरू सक्सेना,सेक्रेटरी रचना सक्सेना,आदि उपस्थित रहे।