SocialBareillyUttar Pradesh
डॉक्टर डे पर इनर व्हील्स क्लब ऑफ बरेली मर्करी ने डॉक्टर को किया सम्मानित
बरेली– इनर व्हील्स क्लब बरेली मर्करी डिस्टिक 311 इनर व्हील क्लब बरेली मरकरी द्वारा एक जुलाई को नए सत्र के प्रारंभ में डॉक्टर डे के उपलक्ष्य में डॉक्टर को सम्मानित किया है,जीवन बचाने के लिए हर क्षण तत्पर रहने वाले सभी चिकित्सकों को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
क्लब की ओर से सम्मानित किए जाने वाले डॉक्टर की कड़ी में में मंत्री डॉ.अरुण कुमार, डॉ.विमल भारद्वाज,डॉ. विनोद पगरानी,इनर व्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट एडिटर डॉ. नीलू मिश्रा को भी सम्मानित किया, क्लब के इस कार्यक्रम में प्रेसिडेंट नीरू सक्सेना,सेक्रेटरी रचना सक्सेना,राखी,रुचि, निधि आदि सदस्य उपस्थित रहे।