crossorigin="anonymous"> इनरव्हील क्लब बरेली मरकरी ने दिया कन्या को शादी का सामान - V24 India News
Social

इनरव्हील क्लब बरेली मरकरी ने दिया कन्या को शादी का सामान

बरेली-एक निर्धन कन्या की शादी का जरूरी सामान इनरव्हील क्लब बरेली मरकरी द्वारा दिया गया कन्या की माता घरों में काम करके व कपड़े सिलकर अपना भरण-पोषण करती हैं,वही क्लब के संज्ञान में बालिका की शादी की बात आई तो सभी ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया व कन्या को शादी की जरूरत का सामान मुहैया कराया

जिसमें क्लब की तरफ से धनराशि भी दी गई इस अवसर पर क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट अनीता गोयल , सीजीआर रचना सक्सेना, रूचि, राखी ,हेमा सभी ने बालिका को आशीर्वाद के साथ-साथ अच्छे भविष्य की कामना भी की।

About Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button