SocialBareillyUttar Pradesh
इनरव्हील क्लब ने वृद्ध आश्रम में भोजन व खाद्य सामग्री का किया वितरण
बरेली– इनर व्हील क्लब बरेली मर्करी द्वारा वृद्ध आश्रम में भोजन कराया गया,अधिक मास की एकादशी के पर्व पर क्लब के सदस्यों ने वृद्ध आश्रम में जरूरी का सामान आटा, चावल ,बिस्किट ,नमकीन, फल, मिठाई ,घेवर व जरूरत के रोजमर्रा के समान का वितरण किया।
एकादशी के उपलक्ष्य में आश्रम में बुजुर्गों के साथ भजन कीर्तन किया व सभी के स्वस्थ्य रहने की कामना की,इस अवसर पर क्लब चार्ट प्रेसिडेंट अनीता गोयल,सेक्रेटरी रचना सक्सेना,राखी, संगीता डांग,शिवानी, रोशनी,रुचि,आदि सदस्य उपस्थित रहे।