OtherBareillyUttar Pradesh
आईपीएस अफसर रमित शर्मा बने एडीजी ज़ोन बरेली
बरेली– आईपीएस अफसर रमित शर्मा को बरेली जोन का एडीजी बनाया गया है,रमित शर्मा अभी प्रयागराज के कमिश्नर पद पर थे,पिछले दो साल से उनके कार्यकाल में प्रयागराज में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हुई,प्रयागराज की कानून व्यवस्था बेहतर ढंग से संचालित हो रही थी।
बरेली पिछले काफी समय से विवादों में चल रहा था,आईपीएस रमित शर्मा के नाम से ही भ्रष्ट पुलिस वाले और अपराधी थर्रा उठते हैं,उनके बरेली जोन आते ही अपराधी अब जिला छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे।