जनसेवा टीम ने मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए फॉगिंग शुरू करने की मांग

बरेली– स्मार्ट सिटी में मच्छरों का प्रकोप तेज़ी से बढ़ रहा है,त्योहारों के दिन चल रहे है,सर्दी का असर कम होते ही गर्मी की दस्तक़ के साथ मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है,कई मोहल्ले के नाले में कीचड़ गन्दगी जमा रहती है,नाले व नालियों की सफाई के साथ कीटनाशक दवाओं का छिड़काव हो जाये तब इस समस्या से किसी हद तक निजात मिल सकती है।
जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खां वारसी ने मांग करते हुए कहा कि बरेली को मच्छर मुक्त्त सिटी बनाया जाये ताकि लोग मच्छरों के करण होने वाली बीमारियों की गिरफ्त में आने से बच सके,बाकरगंज के शाहबेज़ खान विक्की और यूसुफ़ खान ने बताया कि वार्ड नम्बर 38 बाकरगंज तिकोना मस्जिद के पास सिंधी डॉक्टर के बराबर से नाले में गन्दगी ही गन्दगी है कई बार नगर निगम से शिकायत के बाद भी सफाई नही की गई,गन्दगी के कारण मच्छरों का प्रकोप भी बड़ गया है,सफाई न होने के कारण बीमारियों का भय बना हुआ है।
वही मोहल्ला आज़म नगर वार्ड 20 के रहने वाले इरफान कुरैशी ने बताया कि क्षेत्र की नालियों में कीचड़ जमा है मच्छरों ने चैन से सोना भी मुश्किल कर दिया है,जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खां वारसी ने नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारानों से मांग करते हुए कहा कि नालों की सफाई कराने के साथ ही कीटनाशक दवाओं का छिड़काव और शहर भर के 80 वार्डो में मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम को फॉगिंग कराने की व्यवस्था की मांग की है।