crossorigin="anonymous"> जालसाजी कर फर्जीबाड़ा करने वाला आरोपी खुर्शीद गिरफ्तार - V24 India News
CrimeBareillyUttar Pradesh

जालसाजी कर फर्जीबाड़ा करने वाला आरोपी खुर्शीद गिरफ्तार

बरेली– थाना भोजीपुरा पुलिस ने जालसाझी के मुकदमें में फरार आरोपी खुर्शीद को गिरफ्तार किया है,खुर्शीद ने झूठा मुकदमा लिखाकर करायी थी शहर के बड़े बिल्डर को जेल,खुर्शीद फर्जी कागजात बनाकर एग्रीमेंट कराने के मामले में लम्बे समय से चल रहा था वांछित,सर्वजीत सिंह बक्शी ओक इन्फ्रा डवलपर्स प्रा०लि० के निर्देशक ने बताया कि मेरी कम्पनी व सहयोगी कम्पनी मैसर्स सरस्वती पैडी प्रोडक्ट्स प्रा०लि० ‌द्वारा बैनामा दिनांक पंद्रह नवंबर 2011 में एक किता आराजी गाटा सं0- 324, 325 व 326 व 329, 330, 536 स्थित रहने वाला।

ग्राम बिलवा कुल आराजी 5.7650 हे0 असल मालिक जय प्रकाश उर्फ जगदीश पुत्र सेठ रामेश्वर दास के एकलौते वारिस पुत्र आलोक कुमार गोयल से क्रय की थी जिसके बाद से ही उक्त आराजी पर मै काबिज था,जिस पर वर्तमान में बी०डी०ए० द्वारा प्रमाणित कालोनी का कार्य किया जा रहा है इसी बीच मंजू गंगवार पत्नी सत्यपाल गंगवार व अंजू गंगवार पत्नी जमुना प्रसाद द्वारा जय प्रकाश उर्फ जगदीश पुत्र रामेश्वर दास निवासी आलमगिरी गंज तहसील व जिला बरेली नाम के फर्जी व्यक्ति द्वारा फर्जी बैनामा दिनांक 31.12.2010 करा लिया गया।

उक्त फर्जी बैनामे के सम्बन्ध में एक एफ0आई0आर0 दिनांक सोलह जनवरी 2011 को थाना कोतवाली में दर्ज की गई थी,जिसमें फर्जी जयप्रकाश उर्फ जगदीश विक्रेता एवं क्रेता अंजू एवं मंजू गंगवार आदि को आरोपित माना गया तथा उक्त के संबंध में तहसील सदर बरेली, अपर जिलाधिकारी बरेली,आयुक्त महोदय व रेवेन्यू बोर्ड सभी न्यायालय से यह साबित हो गया कि उक्त कथित व्यक्ति जय प्रकाश उर्फ जगदीश नहीं है,असल मालिक स्व० जय प्रकाश उर्फ जगदीश जिनकी मृत्यु सन् 1983 को हुई,आलोक पुत्र जय प्रकाश गोयल हैं।

परन्तु फिर भी मंजू व अंजू गंगवार द्वारा समय-समय पर प्रार्थी की कम्पनी से रकम ऐंठने के लिए फर्जी एग्रीमेंट किये जाते रहे हैं,दिनांक सत्रह दिसंबर 2022 को समय करीब दो बजे मेरे द्वारा डवलप की जा रही कालोनी अर्बन वाटिका पर खुर्शीद खाँ पुत्र होशियार खाँ,भुक्सा पुत्र महबूब,भूरा पुत्र होशियार खाँ, मोमिन खाँ पुत्र सिद्दीक खाँ,भूरा खाँ पुत्र महबूब खाँ,बाबू पुत्र सिद्दीक खाँ निवासी कर्मपुर चौधरी आये और वहाँ पर मौजूद गार्ड व कर्मचारीगण को धमकाने लगे और कहने लगे कि आराजी में से गाटा संख्या 325 के 1/3 भाग एग्रीमेन्ट हमने अंजू गंगवार व मंजू गंगवार से करा लिया है।

अब हम तुम्हें यहाँ काम नहीं करने देंगे और अपने मालिक से कहो कि हमें 80 लाख रुपये दे दें और मामला खत्म करें,ना तो यहाँ कोई काम होगा और न हम कोई प्लाट बेचने देंगे और बात अगर नहीं मानी तो यहाँ लाशों ढेर लगा देंगे आज ही अपने मालिक को बुलाओ हम शाम को पुनः यहाँ आयेंगे अगर वह नहीं आये तो अन्जाम बुरा होगा,मेरे कर्मचारीगण ने इन लोगों को बताया कि अंजू गंगवार का इस सम्पति से कोई वास्ता नहीं है व उसका बैनामा भी फर्जी है तो यह लोग कहने लगे कि हमें सब पता है हम ऐसी ही जमीनों का सौदा कर सब मिटा लेते हैं।

इस घटना जानकारी मैंने अपर पुलिस महानिदेशक कार्यालय व सीओ नवाबगंज कार्यालय को पूर्व में ही दे दी थी। दिनांक इक्कीस दिसंबर -2022 को सभी आरोपीगण अपने साथ बीस से पच्चीस लोगों के साथ डन्डा व अवैध असलहों से लैस एवं जे.सी.बी. नं.UP30T-9651 के साथ आये और हमारी दीवारें गिरा दी और मेरे स्टाफ के साथ मारपीट की,यह लोग पेशेवर भूमाफिया हैं इनका गैंग इसी प्रकार के काम करता है।

थाना भोजीपुरा के प्रभारी निरिक्षक़ ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर उक्त मुकदमा दर्ज हुआ था,उक्त मामले मे एक आरोपी भूरा को पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है,आज पुलिस ने लंबे समय से चल रहे वांछित दूसरे आरोपी खुर्शीद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है,अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

About Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button