शशि सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में आज महोत्सव एवं पद्मावत सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
बरेली– शशि सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में आज महोत्सव एवं पद्मावत सम्मान समारोह का आयोजन खुशहाली चैरिटेबल में किया गया, जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, गुलाल और फूलों से होली खेली गई और विभिन्न प्रतिभाओं को पटका और मोमेंटो देकर सम्मान किया गया,वही संस्था की अध्यक्षा राशि पाराशरी एडवोकेट ने बताया कि संस्था समय-समय पर करवा चौथ,क्वीन तीज,क्वीन बसंत,क्वीन जैसे आयोजन आयोजित करती आ रही है,जिसमें संस्था का मुख्य उद्देश्य है कि महिलाओं की छुपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करना एवं उन्हें मंच प्रदान करना है।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि डॉ.विनोद पागरानी रहे,जिन्होंने महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और बदलते मौसम में असावधानी बरतने से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया साथ ही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉक्टर जगदीश पाटनी,डॉक्टर कविता अरोरा, डॉ.रीता शर्मा, मीरा सिंह,वाणी पाराशरी,ज्योति खुराना रहे,कार्यक्रम का कुशल संचालन रूपाली गुप्ता द्वारा किया गया, व्यवस्था में हेमेंद्र कुमार का पूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम में तरुण कपूर चित्रा गंगवार,निधि शर्मा, कंचन रावत,विनीत दीक्षित,राखी गंगवार,शालू सक्सेना,रागिनी मिश्रा, गीता दोहरे,सपना द्विवेदी,प्रियंका कपूर,प्रियंका कपूर,चेतन सक्सेना,मेघा सक्सेना आदि मात् शक्तियों का सराहनीय योगदान रहा, कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी रजनीश सक्सैना की भी सार्थक उपस्थिति रही,होली को लेकर मातृ शक्तियों ने विभिन्न प्रकार के नृत्य किये व अंत में संस्था अध्यक्षा राशि पाराशरी ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।