बरेली के कवि एवं समाजसेवी ऋषि कुमार च्यवन द्वारा मास्क किए गये वितरण
बरेली– दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण स्तर को देखते हुए माल्यार्थ फाउंडेशन एन.जी.ओ. की दिल्ली प्रदेश इकाई द्वारा आज मोहन गार्डन स्थित एलोपैथिक डिस्पेंसरी प्रांगण में स्थित जय ज्वाला देवी मंदिर पर स्त्री पुरुष श्रद्धालुओं एवं रोगियों को उनकी सुरक्षा हेतु लगभग 60 मास्कों का वितरण किया गया,मास्क वितरण में प्रमुख रूप से बरेली के वरिष्ठ कवि एवं समाजसेवी ऋषि कुमार शर्मा च्यवन,मंदिर के पुजारी पंडित के.के. मिश्रा,पंडित अभिषेक मिश्रा आदि ने भागीदारी की।
जिसमें श्रीमती कांता,जगदीश, हरगोविंद,माया इत्यादि अनेक लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश देते हुए घर से बाहर निकलते समय मास्क का अवश्य प्रयोग करने की सलाह दी गई। तथा उनके द्वारा भी अन्य लोगों को प्रदूषण के प्रति जागरूक रहने का संदेश देने तथा पर्यावरण को स्वच्छ रखने की अपेक्षा की गई,उल्लेखनीय है कि संस्था के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी. उदितेन्दु वर्मा निश्चल के दिशा निर्देशन में उक्त कार्य संपन्न किया गया था,ऋषि कुमार शर्मा च्यवन।