गणतंत्र दिवस पर बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर भड़के मौलाना शहाबुद्दीन ने इतिहास पढ़ने की दी सलाह

बरेली– ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शाहाबुद्दीन रजवी ने बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा दिये गये बयान के बाद मौलाना शहाबुद्दीन ने पलटवार करते हुए कहा कि धीरेंद्र शास्त्री मुसलमानों के खिलाफ बोलने के लिए मौका तलाश करते हैं और उन्हें कटघरे में खड़ा किया करते है उन्हें यह सोचना समझना चाहिए कि जिन मदरसों पर 26 जनवरी जश्ने जमुरियत ना मानने का इल्जाम लगा रहे हैं यही वह मदारिस है जो 1857 से लेकर 1947 तक हिंदुस्तान को आजाद कराने में अपना किरदार अदा निभाया।
यह तन के गोरे मन के कालों को सात समुंदर पार भेजने में अपना मदारिस वाबस्ता उलमा ने अहम रोल अदा किया, तकरीबन 55 हजार मदरसे से वाबस्ता उलमा ने अपने मुल्क पर जान निछावर की और कुर्बानी पेश की,इन तमाम चीजों को यह बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री नकार रहे हैं,मौलाना ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री को इतिहास पढ़ना चाहिए और किसी भी मदरसे में आकर देखें कि आज 26 जनवरी है हम जश्ने जम्हूरियत मना रहे हैं,उनको किसी भी मदरसे का मुआयना करना चाहिए।
उनको देखना चाहिए कि मदरसे के उलमा ने झंडा फहराया है,तिरंगा झंडा मदरसे की शान है,यह हमारे भारत की शान है,बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री सरासर मुसलमान को इल्जाम लगाते हैं,मौलाना ने कहा कि मैं उनसे गुजारिश करता हूं बाबा धीरेंद्र शास्त्री एक बार आजादी का इतिहास जरूर पढ़िए आपका दिल और दिमाग खुल जाएगा।