ReligiousBareillyUttar Pradesh
क्रिकेटर मोहम्मद शमी को मौलाना शहाबुद्दीन एक बार फिर दी नसीहत

बरेली– ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने टीम इंडिया की जीत पर मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि मुझे खुशी हुई कि टीम इंडिया ने कामयाबी हासिल की है और मैं टीम इंडिया के कप्तान,तमाम खिलाड़ी और मोहम्मद शमी सहाब को कामयाबी पर दिल की गहराइयों के साथ मुबारकबाद पेश करता हूं,कि टीम इंडिया ने भारत का झंडा पूरी दुनिया में बुलंद कर दिया है।
मौलाना ने मोहम्मद शमी को फिर नसीहत देते हुए कहा कि जो रोज़े कजा़ हो गए हैं,नहीं रख सके,वो रोज़े रमजान शरीफ के बाद रख लें,मौलाना ने ये भी कहा कि वो जब अपने घर वापस हो तो अपने परिवार के लोगों को समझाएं कि शरियत का मज़ाक़ न बनाएं। शरियत के वसूलों पर हर हाल में अमल करना होगा और खुदा व रसूल से डरें।