crossorigin="anonymous"> फाजलपुर महरौला में इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क निर्माण का महापौर ने किया शिलान्यास - V24 India News
RudrapurPoliticsUdham singh nagarUttarakhand

फाजलपुर महरौला में इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क निर्माण का महापौर ने किया शिलान्यास

रुद्रपुर– नगर निगम की ओर से शहर के वार्ड नंबर 25, फाजलपुर महरौला क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देते हुए नई इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया,इस सड़क का निर्माण विराट मेडिकल स्टोर से लेकर देवेन्द्र रस्तोगी के घर तक किया जाएगा,सड़क का शिलान्यास महापौर विकास शर्मा ने नारियल फोड़कर एवं भूमि पूजन कर किया,शिलान्यास के अवसर पर वार्ड वासियों ने महापौर विकास शर्मा और वार्ड की पार्षद प्रियंका गुप्ता का फूल-मालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया और क्षेत्र में सड़क निर्माण शुरू होने पर आभार व्यक्त किया।

महापौर विकास शर्मा ने कहा कि फाजलपुर महरौला क्षेत्र में इस सड़क का निर्माण लंबे समय से स्थानीय निवासियों की प्रमुख मांग रही है,जो अब पूरी हो रही है,उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए केंद्र,राज्य और स्थानीय निकाय की ट्रिपल इंजन सरकार एक साथ काम कर रही है,जिससे विकास कार्यों की गति कई गुना बढ़ी है। महापौर ने कहा कि रुद्रपुर को स्मार्ट,स्वच्छ और सुगम यातायात वाला शहर बनाना उनकी सर्वाेच्च प्राथमिकता है,जनता की समस्या को अपनी समस्या मानकर ही इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर प्रारंभ किया गया है।

विकास शर्मा ने कहा कि नगर निगम शहर के प्रत्येक वार्ड में समान रूप से विकास कार्य करा रहा है,सड़क,नाली,जल निकासी,स्वच्छता और प्रकाश व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है,उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग और विश्वास से रुद्रपुर शहर को एक आदर्श नगर बनाने का संकल्प पूरा किया जाएगा,महापौर ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास की रफ्तार को नई दिशा मिली है,उनके मार्गदर्शन में योजनाएं केवल कागजों पर नहीं बल्कि धरातल पर तेजी से साकार हो रही है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी का लक्ष्य है कि राज्य का हर नागरिक बेहतर सुविधाओं से संपन्न हो और नगरों में रहने वाले लोगों को आधुनिक जीवन स्तर का अनुभव मिल सके,कार्यक्रम के अंत में वार्ड पार्षद प्रियंका गुप्ता ने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए महापौर विकास शर्मा और नगर निगम टीम का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि आने वाले समय में वार्ड की अन्य मूलभूत समस्याओं का भी समाधान चरणबद्ध रूप से किया जाएगा।

शिलान्यास भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल,महामंत्री पारस चुघ,मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल,महामंत्री जितेन्द्र संधू, जितेन्द्र मौर्य,पार्षद प्रतिनिधि संतोष गुप्ता,समाजसेवी लाल बच्चन गुप्ता,प्रदीप त्यागी,उपेंद्र गुप्ता,त्रिलोचन सिंह, प्रवीण तिवारी,एस के तिवारी,राम यादव,दीपक सक्सेना,महेश गंगवार,सुमित गंगवार,ममता श्रीवास्तव,अखिल भटनागर, सोनू सिंह,लव कुमार जायसवाल,संतोष राजभर,प्रसादी लाल कोली,अनिल कोली, विपिन कोली,अरविंद सिंह,अजय सक्सेना,डॉ.जसवंत सिंह,जितेंद्र हुंडल,दिलजोत बाजवा, लवी सिंह,अंकुर गुप्ता,संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

About Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button