crossorigin="anonymous"> महापौर विकास शर्मा ने स्व.पंडित नारायण दत्त तिवारी को किया नमन - V24 India News
PoliticsRudrapurUdham singh nagarUttarakhand

महापौर विकास शर्मा ने स्व.पंडित नारायण दत्त तिवारी को किया नमन

रूद्रपुर- पूर्व मुख्यमंत्री स्व. पंडित नारायण दत्त तिवारी की जयंती एवं पुण्यतिथि के अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने सिडकुल स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये,इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने कहा कि पंडित नारायण दत्त तिवारी का उत्तराखंड के औद्योगिक और आर्थिक विकास में ऐतिहासिक योगदान रहा है,मुख्यमंत्री के तौर पर तिवारी की दूरदर्शिता और विकासपरक सोच के परिणामस्वरूप सिडकुल की स्थापना हुई,जिसने आज हजारों युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया है।

महापौर ने कहा कि पंडित तिवारी ने विकास कार्यों को कभी राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा,बल्कि उन्होंने विपक्षी दलों को साथ लेकर राज्य की उन्नति के लिए काम किया, विकास शर्मा ने तिवारी के कार्यकाल की एक स्मृति साझा करते हुए बताया कि सिडकुल स्थापना के बाद युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से तत्कालीन भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में स्थानीय युवाओं के साथ मिलकर आंदोलन किया गया था,इस आंदोलन के फलस्वरूप तिवारी जी ने 70 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार देने संबंधी शासनादेश जारी किया था।

यह तिवारी जी की संवेदनशीलता और जनहित के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है,कार्यक्रम के दौरान श्री नारायण दत्त तिवारी जन सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष हरीश पनेरू और महासचिव पीसी शर्मा ने भी तिवारी जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि वे न केवल एक कुशल प्रशासक थे, बल्कि एक जननायक भी थे, जिन्होंने हमेशा आमजन के हित में निर्णय लिए कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया।

इस अवसर पर एसडीएम मनीष बिष्ट, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा,सीपी शर्मा,मीना शर्मा,एस.के नैयर,अनिल शर्मा,सतीश कुमार,विजय तोमर,रजत बिष्ट,संदीप चीमा, ममता रानी,योगेश चौहान सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने पंडित नारायण दत्त तिवारी को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके विकास कार्यों को याद किया।

About Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button