बेसिक शिक्षा समिति पीलीभीत की बैठक हुई सम्पन्न
बरेली– बेसिक शिक्षा समिति की विशेष बैठक रैन बो स्कूल बरखेड़ा पीलीभीत में आयोजित की गई बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती जी के समक्ष देवेन्द्र कुमार पाठक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया,समिति के विस्तार हेतु मुकेश कुमार मौर्य को न्याय पञ्चायत प्रभारी जोगीठेर का प्रस्ताव पारित किया गया,बैठक में देवेन्द्र कुमार पाठक,मुकेश कुमार मौर्य,आदि ने विद्यालय संबंधी समस्याओं पर विचार विमर्श कर उनका समाधान पर एकत्र होकर ज्ञापन देने का सुझाव दिया।
ज़िला प्रभारी भूपेंद्र कुमार शर्मा ने समिति का परिचय, अब तक किए गये कार्यों के विषय में प्रकाश डालते हुए कहा कि आपसी मतभेद भुलाकर सभी विद्यालय प्रबंधन को एकजुट होकर एक मंच पर आकर अपनी एकता दिखाने का समय है अन्यथा अभिभावक,शासन, प्रशासन द्वारा नई-नई समस्याएं उत्पन्न होती रहेंगी,साथ ही कहा कि अति शीघ्र एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को दिया जाएगा।
जिसमें कक्षा एनसी केजी की मान्यता सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत पठित विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तक वेश मध्यांतर भोजन पूर्व की भांति छात्रवृति के साथ शिक्षको व कर्मचारी के मानदेय आदि की सुविधा सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों को प्रदान की जाये उपस्थित सभी सदस्यों ने ज़िला प्रभारी द्वारा दिए बिंदुओं का समर्थन कर अतिशीघ्र ज्ञापन देने हेतु तिथि घोषित करने को कहा जिस पर ज़िला प्रभारी ने कहा कि इस निमित अति शीघ्र प्रदेश व ज़िला कार्यकारिणी से विचार विमर्श कर ग्रुप में सूचना प्रेषित की जायेगी सभी को तैयार रहना होगा।
अंत में केएसजी विद्यालय जिरोनिया के प्रबंधक प्रेम शंकर जी पूज्य पिता का स्वर्गवास हो जाने के कारण मौन धारण कर मृतक आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करते हुए बैठक का समापान किया गया।