उर्स-ए-ख्वाजा ग़रीब नवाज़ के मौक़े पर ट्रेनों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में दिया ज्ञापन
बरेली- सुल्तानुल हिन्द सरकार ख्वाजा ग़रीब नवाज़ के उर्स में शरीक होने देश-विदेश से लाखों अक़ीदतमंद अजमेर शरीफ़ पहुँचते हैं,चूँकि बरेली शरीफ़ सुन्नी मुसलमानों का मरकज़ है,इसलिए बहुत बड़ी तादाद में अकीदतमंद यहाँ दरगाह आला हज़रत पर हाज़िरी देने के बाद अजमेर शरीफ़ जाते हैं, ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी इस मुबारक मौक़े पर बरेली से अजमेर शरीफ़ के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए निम्नलिखित माँग करती है।
उर्स स्पेशल के अलावा अजमेर शरीफ़ की ओर जाने वाली अन्य सभी ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच लगाए जाएं,उर्स के दौरान ट्रेनों में अधिक भीड़ के मद्देनज़र अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए,अक़ीदतमंदों के साथ किसी भी प्रकार की घटना पर तुरंत एक्शन लिया जाए,बरेली के सभी रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ सिटी स्टेशन के सामने तथा दरगाह आला हज़रत के निकट अनारक्षित तथा आरक्षित टिकट विन्डो आदि की मांग करते हुए डी.आर.एम मुरादाबाद मंडल को जंक्शन प्रबंधक बरेली के द्वारा ज्ञापन दिया गया।