एमजेपी रूहेलखंड विश्वविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक
बरेली- स्वच्छ भारत मिशन के तहत भारतवर्ष में चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सांख्यिकी एवं कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा आज महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर बरेली में एमबीए विभाग के सिंडिकेड हॉल में स्वच्छता के प्रति छात्र/छात्राओ को जागरूक करने के लिए विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रुहेलखंड विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर ए.के. सिंह,डॉ.ज्योति पांडे,प्रो. तूलिका,प्रो.संजय मिश्रा, नगर निगम बरेली के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर मोहित शर्मा आदि उपस्थित रहे,जिन्होंने स्वच्छता के बारे विस्तार से जानकारी देकर सभी को जागरूक किया, कार्यक्रम संयोजक राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के क्षेत्रीय कार्यालय बरेली के डायरेक्टर सुस्मित पाठक ने सभी वक्ताओं एवं अतिथियों का मोमेंटो भेंट कर अभिवादन किया।
इस समस्त कार्यक्रम को कुलसचिव अजय कृष्ण यादव व डीएसडब्ल्यू प्रो.पी.बी.सिंह के दिशानिर्देशन पर कराया गया,इस कार्यक्रम का संचालन मोहित शर्मा ने किया और मोहित शर्मा ने स्वच्छता से संबंधित जानकारी देकर स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में बरेली को अव्वल लाने के लिए सिटीजन फीडबैक फॉर्म को भी स्वयं एवं अपने परिवार के सभी सदस्यों से भरवाने के लिए बताया,वही डायरेक्टर सुस्मित पाठक ने एनएसएसओ के द्वारा किए जा रहे कार्य एवं प्रणाली के बारे में भी जानकारी प्रदान की।
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आर्टिस्ट वारणी शुक्ला,प्रेरणा चौहान,ईशा के द्वारा रंगोली के माध्यम से स्वच्छता का के बारे में बताया गया,कार्यक्रम में गौरव आर्य,राजपाल,आस्था एवं अन्य छात्रों द्वारा भी अपने अपने विचार प्रस्तुत किए गये, कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यालय के सभी सदस्यों के साथ विश्वविद्यालय के छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे।