crossorigin="anonymous"> जिला अस्पताल में आग बुझाने को लेकर हुई मॉक ड्रिल - V24 India News
Health/FitnessBareillyUttar Pradesh

जिला अस्पताल में आग बुझाने को लेकर हुई मॉक ड्रिल

बरेली– भीषण गर्मी के दौरान हो रही आग लगने की घटनाओं के मद्देनजर आज जिला अस्पताल में अस्पताल कर्मियों को आग बुझाने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया,इस प्रशिक्षण को उदाहरण के तौर पर करके दिखाया गया,कि आग लगने पर किस तरह से बचाव करना चाहिए।

वही अग्निशमन विभाग की 6 सदस्यीय टीम ने जिला अस्पताल के कर्मियों को आग से बचाव के उपाय मॉक ड्रिल के जरिए बताये,साथ ही यह भी बताया यदि बिजली से आग लगती है तो पानी का बिल्कुल भी उपयोग न करें और किस तरह से उसको बुझाया जाये,सीएमएस डॉक्टर अलका शर्मा ने बताया कि आज जिला अस्पताल के कंपाउंडर,डॉक्टर, सफाईकर्मी व कई अन्य कर्मियों को अग्निशमन विभाग की 6 सदस्सीय टीम ने प्रशिक्षण दिया कि आग लगने पर किस तरीके से बचाव किया जाये।

About Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button