मोहित शर्मा सहित पांच समाजसेवी बनाये गये स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर
बरेली– स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के सुचारू रूप से क्रियान्वयन एवं बरेली नगर क्षेत्र में स्वच्छता,पर्यावरण संरक्षण,ठोस कचरा प्रबंधन हेतु जनपदवासियों को जागरूक करने के लिए नगर निगम बरेली द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शहर में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे 5 समाजसेवियों को स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर बनाया गया हैं,जिसमें राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित एवं स्वामी विवेकानंद राज्य युवा पुरस्कार से सम्मानित युवा मोहित शर्मा को विगत वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया था।
उनके कार्यों को देखते हुए ही उन्हें फिर एक बार नगर निगम द्वारा ब्रांड एंबेसडर बनाया गया हैं,मोहित शर्मा पिछले पांच वर्षों से स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जैसी अनेक गतिविधियां आयोजन के साथ ही प्रशासन के कार्यक्रमों में भी सहयोग करते आए हैं,मोहित शर्मा के अलावा डीपीएस के प्रधानाचार्य वेद प्रकाश मिश्रा,सलीम सुब्बानी,प्रतिभा जौहरी,कुलभूषण शर्मा को भी ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया हैं।
सभी समाजसेवी काफी समय से नगर निगम के कार्यक्रमों को सफल बनाने में सहयोग करते आए हैं और बरेली शहर को स्वच्छता में अव्वल लाने के प्रयास में सहयोग देते रहे हैं,आज नगर निगम परिसर में आयोजित स्वच्छता सम्मान समारोह दिवस कार्यक्रम में महापौर बरेली डॉ.उमेश गौतम एवं नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने सभी ब्रांड एंबेसडर को मोमेंटो के रूप में कप,टी-शर्ट एवं मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया।
नगर निगम बरेली के साथ मिलकर शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण में और अच्छा प्रदर्शन करने के साथ ही शहर को स्वच्छ बनाने में अपनी पूरी भागीदारी देकर स्वयं,परिवार एवं समाज को स्वच्छ रखने में भूमिका निभाने को लेकर उत्साहित किया,इसके साथ ही स्वच्छता चैंपियन में विभिन्न वार्डों के उत्कृष्ट स्वच्छता चैंपियन को भी सम्मानित किया गया,अपर नगर आयुक्त, स्वच्छ भारत मिशन नोडल अधिकारी सहित स्वच्छ भारत मिशन की पूरी टीम उपस्थित रहीं।