सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
बरेली- आंवला संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों का हालचाल लिया वही जिला अस्पताल की साफ-सफाई देखी उन्होंने सीएमएस अलका शर्मा को शीतल पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करवाने के दिशा-निर्देश दिए।
वही सांसद धर्मेंद्र कश्यप से लोगों ने जिला अस्पताल मे हार्ट सर्जन न होने का हवाला दिया सांसद ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही हार्ट सर्जन की व्यवस्थाए सुनिश्चित कराएगे साथ ही उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में जिला अस्पतालों की हालात बेहद खराब थी मरीज अपना इलाज जिला अस्पताल मे करवाने नही आते थे प्रदेश मे भाजपा की सरकार बनने के बाद सरकारी अस्पतालों में अच्छी व्यवस्थाए सुनिश्चित कराई है आज हर आम आदमी से लेकर बड़े अच्छा पैसे वाला व्यक्ति भी जिला अस्पताल मे इलाज करवाने पहुंच रहा है।