गोमती नदी बचाओ यात्रा का सकंल्प लेकर बरेली पहुंचे यूथ इन एक्शन के राष्ट्रीय संयोजक शतरूद्र प्रताप

बरेली– यूथ इन एक्शन के राष्ट्रीय संयोजक शतरूद्र प्रताप का बरेली सर्किट हाउस पर आगमन हुआ,सर्किट हाउस पर यूथ इन एक्शन के समस्त कार्यकर्ताओ ने उपस्थित होकर शतरूद्र प्रताप सिंह का स्वागत किया,शतरूद्र प्रताप ने बैठक मे बताया कि संगठन ने गोमती नदी बचाओ यात्रा का सकंल्प लिया है,संकल्प के पीछे एक उद्देश्य है कि नदियां हमारे देश मे समाप्त हो रही है,नदियाँ सिकुड़ रही है और नदी नाले में परिवर्तित हो रही है।
आगे शतरुद्र प्रताप ने कहा कि नदियाँ खत्म तो पर्यावरण भी खत्म इसी को ध्यान में रखते हुए संगठन ने नदी बचाओ यात्रा का सकंल्प लिया है,इस यात्रा में संगठन एक लाख लोगों को जोड़ने का कार्य करेगा,इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.प्रमेन्द्र माहेश्वरी,प्रदेश सहमीडिया प्रभारी विवेक पटेल,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य समीक्षा सिंह, डॉ.हिमांशु अग्रवाल,वाला प्रताप गंगवार,सोमेंद्र गंगवार, सुमित पटेल,दीपक गंगवार,अरविंद मौर्य, सुभेन्दु सिहं,माधुर अग्रवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।