अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय कार्य समिति की हुई बैठक

रुद्रपुर– अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक में दूसरे दिन होटल क्लार्कस इन देहरादून में अपने निर्धारित एजेंडे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार कटियार की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक में विगत वर्षों की समीक्षा का वाचन एवं संपुष्टीकरण प्रस्तुत करते हुए प्रांतीय इकाइयों के पुनर्गठन व विस्तार पर चर्चा हुई, युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मा पांडियन ने तमिलनाडु कुर्मी समाज को अनुसूचित जाति की श्रेणी से निकालकर ओबीसी श्रेणी में डालने पर विस्तृत चर्चा से सदन को अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत में कुर्मी समाज की पहचान बनाना कठिन होता जा रहा है,कभी सरकार पिछड़ी जातियों की सूची में इस समाज को डाल देती है और कभी अनुसूचित जाति की श्रेणी में रखकर कोर्ट कचहरी के चक्कर लगवाती है,जिससे समाज को आरक्षण में किसी स्तर पर भला नहीं हो पा रहा है,बैठक में राष्ट्रीय कमेटी के सर्वसम्मत से लिए गए निर्णयानुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार कटियार द्वारा पूर्व सांसद बालकुमार पटेल को उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष,मानसिंह पटेल को राष्ट्रीय सचिव व देवकी नंदन पटेल को बिहार का प्रभारी बनाए जाने की घोषणा की गई।
जिनका सदन में अभूतपूर्व स्वागत किया हुआ,राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक में प्रस्ताव पास हुआ कि पूरे देश में पटेल समाज के युवकों पर हो रहे हमले उनकी हत्याएं तथा अमानवीय कृत्य से उनके सम्मान को प्रभावित करने वाली घटनाओं पर उनके परिजनों को एक करोड रुपए का आर्थिक सहयोग राशि व उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी दिलाए जाने हेतु प्रधानमंत्री को मसौदा प्रस्तुत किया जाये,महासभा ने निर्णय लिया कि समस्त कमेटियों को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर की कमेटियों पर एक निश्चित वार्षिक धनराशि की जिम्मेदारी सौंपी जाये।
इसके पश्चात प्रत्येक जिलों में 2000 सदस्य दिसंबर 2025 तक बनाने का भी प्रस्ताव पारित हुआ,2026 में होने वाले अखिल भारतीय कूर्म क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए छत्तीसगढ़,उत्तर प्रदेश व बिहार में कराए जाने पर संबंधित अध्यक्षों द्वारा अपने-अपने प्रदेशों में कराए जाने पर जोर दिया,राष्ट्रीय कार्य समिति ने सर्वसम्मत से प्रस्ताव पारित कर उत्तर प्रदेश को चार भागों में विभक्त कर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद बालकुमार पटेल से अपेक्षा की है,कि वह चारों जोनों के उपाध्यक्ष व महासचिव की शीघ्र नियुक्ति कर विस्तृत स्तर पर संगठन का विस्तार कर लेंगे।
राष्ट्रीय कार्य समिति ने सर्वसम्मत से पारित प्रस्ताव में व्यवस्था दी है,कि नई कार्य समिति का कार्यकाल पांच वर्ष का होगा तथा कोई भी पदाधिकारी लगातार दो बार से अधिक एक पद पर नहीं रह सकता है,उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त अध्यक्ष बालकुमार पटेल ने अपने संबोधन में सदन को बताया कि नवंबर 2025 में उत्तर प्रदेश का प्रांतीय अधिवेशन रायबरेली में आयोजित होगा,जिस पर आप सभी लोग आमंत्रित हैं।
बैठक में सर्वसम्मत से प्रस्ताव पारित हुआ कि पूरे देश में पटेल समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार की घटनाएं व हत्याओं पर सरकार एक करोड़ रुपए का मुआवजा दे तथा उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी प्रदान करें,जिसका ज्ञापन महासभा द्वारा प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को प्रेषित किया जाएगा,इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यसमिति के साथ 16 प्रदेशों प्रतिनिधि भाग लिये,बैठक के पश्चात देहरादून के स्थानीय लोग डा.एस.एन.सचान के मार्गदर्शन में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर उत्तराखंड में संगठन के विस्तार पर राष्ट्रीय पदाधिकार्यों से चर्चा की।
इसके पश्चात ई.हर्ष कटियार व सुरेन्द्र कुमार निरंजन को संयोजक तथा विशाल गंगवार को युवा प्रकोष्ठ का संयोजक की जिम्मेदारी दी गई।