SocialBareillyUttar Pradesh
सखी लेडिस ग्रुप के द्वारा न्यू ईयर की पार्टी का किया गया आयोजन
बरेली– नव वर्ष पर सखी लेडिस ग्रुप ने डाइस रेस्टोरेंट में न्यू ईयर पार्टी आयोजित की जिसमें सभी ने हिस्सा लिया और विभिन्न प्रकार के गेम सिंगिंग,डांसिंग,हाउसिंग का आनंद लेते हुए पंक्चुअलिटी में पहला स्थान सुधा व शालिनी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, वही गेम में बबीता प्रथम रही,होऊंजी में अर्चना ने गिफ्ट प्राप्त किया।
डांस में मीणा सिम्मी अर्चना ने लाजवाब परफॉर्मेंस दी बस अभी महिलाओं ने रैंबो का आनंद लिया आने वाले नव वर्ष में सभी ने अपनी एक बेड हैबिट छोड़ने का और दूसरों की मदद करने का संकल्प लिया, कार्यक्रम में सभी ने एक दूसरे को नव वर्ष शुभकामनाएं देते हुए आने वाले वर्ष मंगलमय हो ऐसी कामना की, कार्यक्रम में नीतू,रचना,रिचा पायल, सुधा,बबीता,रेनू,गुरप्रीत पूनम आदि उपस्थित रहे।