नशा मुक्ति दिवस पर छात्रों को दिलायी नशा विरोधी शपथ

बरेली– विष्णु इंटर कॉलेज में नशा मुक्ति दिवस छात्रों के बीच में मनाया गया,यहां छात्रों को नशा विरोधी की शपथ दिलायी गयी,छात्रों ने कहा कि तंबाकू ड्रग्स, शराब वाले नशे के विरुद्ध जागरूक अभियान चलाकर हम लोगों को जागरूक करेंगे,विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि मादक पदार्थों के सेवन से निपटने और भारत को नशा मुक्त बनाने में युवाओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।
ये छात्र ही भारत का भविष्य हैं,वरिष्ठ प्रवक्ता नेत्रपाल ने बताया कि भारत का नशा मुक्ति राज्य झारखंड है,वरिष्ठ प्रवक्ता जितेंद्र वार्ष्णेय ने कहा बताया कि प्रत्येक वर्ष 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के रूप में मनाया जाता है,कार्यक्रम नोडल अधिकारी प्रवीण कुमार शर्मा ने छात्रों को शपथ ग्रहण करायी है,छात्रों को संदेश दिया कि कोई भी नशीला पदार्थ जो आपके प्रति लोगों के दृष्टिकोण को बदलता है।