गौरैया दिवस पर रोज़ेदारों ने परिंदों की खिदमात के लिये रखा दाना-पानी

बरेली– गौरैया दिवस के अवसर पर जनसेवा टीम ने मस्जिद नोमहला शरीफ़ परिसर में परिंदो के लिये सेवा के लिये मिठ्ठी के प्यालो में दाना-पानी रख लोगो से अपील की गर्मी के मौसम में पक्षियों की भूख प्यास बुझाने के लिये घरो की छतों पर बर्तन,डिब्बो या फिर मिठ्ठी के प्यालो में दाना-पानी ज़रूर रखें।
जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने कहा कि वो सुबह अब नही होती जब गौरैया के चहकाने से सुबह उठते थे वो आज भी याद है के गोरैया की टोलियां हमारे घरों पर जमा होती थी,पर वो हमारी खुद की लापरवाहियों की वजह से हमसे दूर हो गई है,सरकार गौरैया को वापस लाने के प्रयास अमल में जाये,ट्रैफिक के शोर से गौरैया शहरों से पलायन कर चुकी है,आज नोमहला में परिंदो के लिये दाना पानी के लिये मिट्ठी के बर्तन रखे और इस मुहिम के जरिये अपनी छतों और इबादतगाहों की छतों पर भी परिदों के दाने पानी का इंतेज़ाम करने और मिट्टी के बर्तन रखने के लिये अपील की हैं।
गौरैया दिवस के मौके पर शहर वासियों से आने वाली गर्मी को ध्यान में रखते हुए परिंदो हिफ़ाज़त के लिये जागरूक रहना चाहिये और लोगो को जागरूक करना चाहिये,ये सब सबका कर्यव्य भी हैं और सवाब का काम भी हैं,हम सरकार से मांग करते है कि इस ओर ध्यान दे और आमजन से अपील करते है कि गौरैया के दाना पानी के लिये अपनी छतों पर मिट्टी का बर्तन रखकर गौरैया के खाने पीने का इंतेज़ाम ज़रूर करें।
इस मौके पर पम्मी खां वारसी,हाजी साकिब रज़ा खां,नईम खान सकलैनी,शाने अली कमाल,सलीम,दानिश खान,नदीम ख़ान,शादाब रज़वी,नईम खान,हाजी फैजान रज़ा खां क़ादरी,हाजी यासीन कुरैशी,हाजी उवैस खान,आदि ने लोगों से गौरैया बचाओ मुहिम से जुड़ने का आवाहन किया।