सीएम योगी के निर्देशन पर प्राचीन धोपेश्वर नाथ मंदिर का सौंदर्य करण हेतु हुआ भूमि पूजन
बरेली– राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा मे अब कुछ समय ही बाकि है उससे पहले बरेली मे नाथ नगरी कोरिडोर धोपेश्वर नाथ मंदिर का पर्यटन मंत्रालय द्वारा अलौकिक भव्य सौंदर्यकरण हेतु भूमि पूजन का शिलान्यास पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद संतोष गंगवार एवं कैंट विधायक संजीव अग्रवाल के द्वारा किया गया,यह कोरिडोर सरकार के पर्यटन विभाग की प्राथमिकता मे है,काशी मे कारिडोर के बाद यह प्रदेश का दूसरा धार्मिक कोरिडोर होगा।
जंहा से शिव भक्तों कों भगवान शिव के दर्शन करने मे सहजता होगी और धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से यह कोरिडोर काफ़ी महत्व पूर्ण है,पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कोरिडोर के शिलान्यास पर प्रदेश सरकार कों धन्यवाद कहा है,उन्होंने कहा कि यह कोरिडोर शिव भक्तों के लिए सरकार का तोहफा है,भूमि पूजन के पश्चात धोपेश्वनाथ मंदिर के सौंदर्यकरण हेतु कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने सहायक परियोजना प्रबंधक भूपेंद्र सिंह क्षेत्रीय परियोजना अधिकारी बृजपाल सिंह तथा पर्यटन सूचना अधिकारी मनीष सिंह के साथ धोपेश्वर नाथ मंदिर का पुन: निरीक्षण भी किया।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार,कैंट विधायक संजीव अग्रवाल,डॉ.सीपीएस चौहान,पुष्पेंद्र शर्मा,राज बहादुर सक्सेना,चन्द्र मौलि मिश्रा,शशिकांत जायसवाल,राम बहादुर मौर्य पार्षद,नितेश मौर्य, रवि अरोरा आदि पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।