CrimeBareillyUttar Pradesh
भू माफिया लेखपाल गिरोह का एक और आरोपी हुआ गिरफ्तार

बरेली– थाना बारादरी पुलिस के द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाकर प्लांट पर कब्जा करने वाले वांछित आरोपी सचिन गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया है,इससे पहले इस मामले में सावन कुमार जायसवाल व अमित कुमार राठौर और दीपक कुमार को जेल भेजा जा चुका है।
वहीं पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी के दौरान अलग-अलग पते के आधार कार्ड,पैन कार्ड,एटीएम कार्ड और 95 बैनामे आरोपी सचिन गोस्वामी लंबे समय से फरार चल रहा था। वह पुलिस से छुपने के लिए प्रयागराज कुंभ के मेले में चार्ट पकौड़ी की दुकान चला रहा था,पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरोह के सदस्य पहले फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैनामा कराते थे उसके बाद जमीनों पर कब्जा कर लेते थे।