प्लॉट पर कब्जे को लेकर हुई खुलेआम फायरिंग
बरेली– थाना इज्जत नगर क्षेत्र में प्लाट पर कब्जे को लेकर फायरिंग की गई और बड़ी संख्या में गुंडो ने जेसीबी की मदद से प्लाट पर कब्जे का प्रयास किया,वहीं दूसरे पक्ष ने भी फायरिंग की और जेसीबी में आग लगा दी,खुलेआम फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हुआ है।
उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली का जहां पर आज थाना इज्जत नगर के बजरंग ढाबा के पास प्लाट पर कब्जे को लेकर कुछ लोग पहुंचे और वहां पर खुलेआम फायरिंग की और जेसीबी में आग भी लगा दी गई और इसके अलावा जब गोलियां खत्म हो गई तो कार से लोगों को कुचलने का प्रयास किया गया।
इस खौफनाक वीडियो को देखकर आप दहल जायेंगे,बताया जा रहा है कि बिल्डर राजीव राणा ने यह प्लाट लगभग एक साल पहले कुछ लोगों को बेचा था,जिसके बाद आज उसके गुर्गे प्लाट पर कब्जा करने के लिए पहुंचे जहां पर उन्होंने जमकर फायरिंग की,पुलिस ने पूरे मामले में आरोपियों की शिनाख्त करके मुकदमा दर्ज कर,दोनो पक्ष के तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया है अन्य फरार आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी के लिए टीमें लगा दी गई है।