पं.साहित्य चंचल कर्नल पतंजलि स्मृति प्रेरणा रत्न पुरस्कार से सम्मानित
बरेली– एक भव्य बाल पुरस्कार सम्मान समारोह एवं कब महोत्सव नोएडा मैं साहित्य वेलफेयर कल्चरल एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन के तत्वाधान में पंडित साहित्य कुमार चंचल द्वारा आयोजित किया गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा.सतीश शर्मा पूर्व ऊर्जा मंत्री, अध्यक्ष प्रख्यात गीत एवं गज़ल कार डॉ.अशोक मधुप,अति विशिष्ट अतिथि ठाकुर किरण पाल सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष भा.कि.यू.,डॉ.रमाकांत आचार्य,डॉक्टर अमित भट्ट,एस.पी.गौड़ की गरिमामई उपस्थिति रही।
इस कवि सम्मेलन में बनारस,दिल्ली, गाजियाबाद,नोएडा, लखनऊ आदि स्थानों से आए कवि एवं कवित्रियों तथा गज़लकारों ने भागीदारी की,इस अवसर पर कर्नल पतंजलि शर्मा स्मृति समिति के संस्थापक ऋषि कुमार च्यवन ओर से पंडित साहित्य कुमार चंचल जी के काव्य,समाज सेवा, पत्रकारिता एवं खेलों के लिए किये जा रहे प्रेरणा पद उत्कृष्ट कार्यकलापों से प्रभावित होकर प्रेरणा रत्न सम्मान से अतिथियों के कर कमलों द्वारा माल्यार्पण कर,शॉल ओढ़ाकर एवं अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभाशाली चौदह बालक व बालिकाओं को भी साहित्य वेलफेयर कल्चरल एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया,कवि सम्मेलन में अन्य कवि कवियत्रियों के अतिरिक्त विशेष रुप से पं.साहित्य कुमार चंचल,गज़लकार सुरेंद्र शर्मा,युवा कवि सतीश दीक्षित,वरिष्ठ कवि जे.पी.रावत,स्मिता श्रीवास्तव, मीना आदि की प्रस्तुतियों ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
वही कार्यक्रम का सुंदर एवं सफल संचालन पंडित साहित्य कुमार चंचल द्वारा किया गया, तथा समस्त अतिथियों एवं कवियों का सम्मान संस्था के अध्यक्ष पं.साहित्य कुमार चंचल,सचिव प्रिया मिश्रा एवं उपसचिव सतीश दीक्षित द्वारा किया गया।