ElectricityBareillyUttar Pradesh
प्रचंड गर्मी में बिजली कटौती से नाराज लोगों ने किया हंगामा

बरेली– प्रचंड गर्मी से देर रात बिजली का फाल्ट हो जाने के कारण लोगों ने बिजली घर पहुंच कर हंगामा किया,सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर शांत कराया,थाना सुभाष नगर क्षेत्र में बदायूं रोड पर बने पावर हाउस पर क्षेत्रीय लोग बिजली कटौती की समस्या लेकर पहुंचे जब फाल्ट नहीं सही हुआ तो लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
इसके बाद काफी देर हंगामें के कारण सूचना पर पुलिस पहुंची और लोगों को शांत कराया, पावर हाउस पर मौजूद कुछ लोगों का कहना था कि उनके घर में बुजुर्ग और बच्चे हैं,प्रचंड गर्मी में बिजली न आने के कारण काफी समस्या खड़ी हो रही है,काफी देर हंगामा के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने फाल्ट को सही कराया तब जाकर क्षेत्रीय लोगों ने राहत की सांस ली।