सहज संभव संस्था द्वारा कवि ऋषि कुमार च्यवन को किया गया सम्मानित
बरेली– कवि एवं समाजसेवी ऋषि कुमार शर्मा च्यवन काव्य एवं समाज सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों हेतु सामाजिक संस्था सहज संभव द्वारा जो महिला सशक्तिकरण एवं नशा मुक्ति हेतु पिछले लगभग 20 वर्षों से कार्यरत है,नई दिल्ली द्वारका स्थित पैसिफिक मॉल के सभागार में मनाए गये वार्षिकोत्सव के भव्य सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथियों,एवं संस्था की संस्थापिका रेखा झिंगन के कर कमलों द्वारा उपहार एवं पर्यावरण की शुद्धता हेतु पौधा भेंट करके सम्मानित किए गए।
कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि पद्मश्री जितेंद्र सिंह शन्टी एवं मुख्य अतिथि डॉक्टर सी.एम.भगत तथा विशिष्ट अतिथि समाजसेविका संध्या सिंह एवं प्रतिमा खंडेलवाल आदि थे,इस अवसर पर प्रत्येक क्षेत्र के अनेकों व्यक्तित्वों के सम्मान के साथ-साथ बरेली से ही प्रख्यात पत्रकार सचिन श्याम भारतीय एवं सौरभ शर्मा तथा डॉक्टर श्वेत केतु शर्मा भी सम्मानित किए गए थे,कार्यक्रम में संरक्षिका प्रोमिला मलिक,अदिति अस्थाना आदि लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई,कार्यक्रम का सफल एवं सुंदर संचालन राष्ट्रीय कवयित्री डॉक्टर वर्षा सिंह द्वारा किया गया।